साहिबाबाद I दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद से दो साल पहले अपहरण किए गए बच्चे का शव पड़ोस के घर की छत पर रखे बक्से में मिला है. बेहद सड़ी-गली हालत में मिली इस लाश को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे का कत्ल कर लाश को बक्से में छुपाया गया था.
शनिवार शाम हल्की आंधी चलने के कारण लकड़ी के बक्से का कवर उड़ गया था और तब ही छत पर खेलने आए एक लड़के की नजर इस बक्से पर पड़ी. लड़का वह लाश देख डर से चीखने लगा, जिसे सुनकर लोग वहां इकट्ठा हो गए. फिर उस मकान के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
बता दें कि जिस छत पर ये लाश मिली उसी के पड़ोस में मृतक बच्चे का घर भी है. ऐसे में यह खबर सुनकर बच्चे के घरवाले भी वहां पहुंंच गए.
पुलिस ने इससे पहले बच्चे के अपहरण के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर भी उन्होंने ये नहीं बताया था कि बच्चे को कहां छुपाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की नई सिरे से जांच कर रही है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours