प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11,000 करोड़ रुपये की लागत से देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे’ (ईपीई) का रविवार को बागपत के खेकड़ा कस्बे में इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर गवर्नर राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दोपहर 12 बजे बागपत पहुंचेंगे. जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी की जनसभा में 2 लाख लोगों की पहुंचने की उम्मीद है.
बता दें कि पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन समारोह बागपत के खेल स्टेडियम में होगा. एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के डिजिटल आर्ट गैलेरी का सोनीपत के जाखौली में टोल प्लाजा के पास उद्घाटन करेंगे. यह देश का पहला राजमार्ग है जहां सौर बिजली से सड़क रोशन होगी. इसके अलावा प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचय की व्यवस्था होगी. इस एक्सप्रेसवे पर 8 सौर संयंत्र हैं जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है. प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के लिये आधारशिला 5 नवंबर, 2015 को रखी थी. यह देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे है और वाहनों को उनकी यात्रा के बराबर टोल चुकाना होगा.
इस हाईवे के शुरू होने से दिल्ली पर पड़ने वाला वाहनों का बोझ कम हो जाएगा, जिससे राजधानी की हवा की क्वालिटी में भी सुधार होगा. यह हाईवे कुंडली, मवीकलां (एनएच-57), दुहाई (एनएच-58), डासना (एनएच-24), बील अकबलपुर (एनएच-91) को जोड़ते हुए कासना-सिकंदरा, फैजपुर खादर से होते हुए हरियाणा के पलवल से जुड़ेगा.
फिलहाल टोल टैक्स मुक्त
ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स लगेगा. मगर अभी तक दर तय नहीं हुई है. शुरुआती दिनों में एक्सप्रेसवे टोल टैक्स मुक्त रहेगा. अधिकारियों का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे पर हाईवे की अपेक्षा सवा गुना दर रहेंगी. हर एंट्री प्वॉइंट पर चालक को एक पर्ची मिलेगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours