ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बावजूद कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर मतदान समाप्त हो गया है. इस दौरान वोटरों में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. भीषण गर्मी के बावजूद लोग अपने घरों से निकले और यही कारण रहा कि बिजनौर के नूरपुर उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 57 फीसदी मतदान हुआ, जबकि कैराना लोकसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ. 6 बजते ही मतदान रोक दिया गया, अब सिर्फ वही लोग मतदान कर सकते हैं, जो पोलिंग बूथ के अंदर हैं.
उधर कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा है कि 384 ईवीएम और वीवीपैट कैराना और नूरपुर में बदली गयी हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत होगी तो पुनर्मतदान कराएंगे. ईवीएम में मामूली गड़बड़ियां हैं, ज्यादातर शिकायतें वीवीपैट की आई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भी कुछ गड़बड़ियां आई थीं लेकिन इस बार संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि ज्यादा गर्मी की वजह से वीवीपैट प्रभावित हुई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वीवीपैट की गंभीर समस्या रही है. अब तक 384 मशीन बदली गई हैं और कई मशीन ठीक कराई गई हैं. इस बारे में उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से वार्ता की है. इस समस्या के क्या कारण रहे, इसकी हम जांच कराएंगे. जांच के बाद जहां मशीन ठीक होने या बदलने में 2 घंटे से अधिक समय लगा, वहां पुनर्मतदान होगा. अब तक कैराना में 340 और नूरपुर में 44 वीवीपैट मशीन बदली गई. 6 बजे तक जो वोटर मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे, उन सभी को वोट डालने का अवसर मिलेगा.
इससे पहले दोपहर 3 बजे तक कैराना में 41.5 फीसदी तो नूरपुर में 45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. उधर उपचुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी को समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की साजिश करार दिया है. सपा ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की है. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कैराना और नूरपुर में बीजेपी की हार तय है. लिहाजा वह सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर ईवीएम खराबी की साजिश रच रही है.
वहीं बीजेपी ने भी ईवीएम खराबी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की. साथ ही सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि उपचुनाव में हार को भांप सपा ईवीएम का बहाना बना रही है.
बता दें कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया. मतदान शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सहित अन्य फ़ोर्स को भी मतदान स्थलों पर लगाया गया है. सुबह 9 बजे तक करीब 14 प्रतिशत वोटिंग हुई. कैराना में 9 प्रतिशत, शामली- 8.5 प्रतिशत और थानाभवन में 14 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. कैराना में 16,09,628 मतदाता और नूरपुर में 3,06,226 मतदाता वोट डालेंगे. कैराना में 12 व नुरपूर में 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.
गौरतलब है 21 फरवरी को लखनऊ इन्वेस्टर मीट में जाते वक्त नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वहीं, कैराना सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन की वजह से खाली हुई है. इन दोनों सीटों पर 31 मई को नतीजे के लिए मतगणना होनी है.
कैराना में सीधा मुकाबला बीजेपी की मृगांका सिंह और गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच है जबकि नूरपुर की सीट पर बीजेपी ने अवनी सिंह को अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने नईमुल हसन को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्हें सपा गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों से समर्थन मिला है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours