सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी हो चुके हैं. रिजल्ट आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने टॉपर्स को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर टॉपर्स को बधाई देते हुए लिखा- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की वर्ष 2018 की 12वीं की परीक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देता हूं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूं. बता दें कि 499 अंकों के साथ नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा ने 500 में से 498 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही.
इसी कड़ी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बधाई देते हुए लिखा-आज सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं, उन सभी विद्यार्थियों को बधाई जिन्होंने कठिन परिश्रम से परीक्षाओं में विशेष योग्यता के साथ सफलता हासिल की है , मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. खास बात ये है कि टॉप-10 में छह स्टू़डेंट्स यूपी के हैं. इनके नाम हैं मेघना श्रीवास्तव, अनुष्का चंद्रा, सुप्रिया कौशिक, नकुल गुुप्ता, क्षितिज आनंद और अनन्या सिंह.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours