फिरोजाबाद जनपद की सिरसागंज सीट से समाजवादी पार्टी के निष्कासित विधायक हरिओम यादव एक बार फिर अपनी ही पार्टी के कद्दावर नेताओं पर हमला बोला है. हरिओम ने खुले मंच से आरोप लगाया कि सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव पार्टी के पुराने नेताओं को निकालकर पार्टी को खत्म करने पर आमादा है.
अपने बेटे विजय प्रताप को पार्टी से निकाले जाने के बाद सपा विधायक ने अपने समर्थकों की एक पंचायत बुलाई. इस पंचायत में उन्होंने कहा कि ऐसे ही नेताओं की वजह से पार्टी आज रसातल की ओर जा रही है. सपा विधायक ने यह भी कहा कि प्रोफेसर राम गोपाल यादव के गुर्गे जिले की राजनीति पर हावी होना चाहते हैं लेकिन उनके रहते वे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें बेवजह टारगेट किया जा रहा है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours