कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा है कि 384 ईवीएम और वीवीपैट कैराना और नूरपुर में बदली गयी हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत होगी तो पुनर्मतदान कराएंगे. उन्होंने कहा कि ईवीएम में मामूली गड़बड़ियां हैं, ज्यादातर शिकायतें वीवीपैट की आई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भी कुछ गड़बड़ियां आई थीं लेकिन इस बार संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि ज्यादा गर्मी की वजह से वीवीपैट प्रभावित हुई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि वीवीपैट की गंभीर समस्या रही है. अब तक 384 मशीन बदली गई हैं और कई मशीन ठीक कराई गई हैं. इस बारे में उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से वार्ता की है. इस समस्या के क्या कारण रहे, इसकी हम जांच कराएंगे. जांच के बाद जहां मशीन ठीक होने या बदलने में 2 घंटे से अधिक समय लगा, वहां पुनर्मतदान होगा. अब तक कैराना में 340 और नूरपुर में 44 वीवीपैट मशीन बदली गई. 6 बजे तक जो वोटर मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे, उन सभी को वोट डालने का अवसर मिलेगा.

उधर मामले में शामली के डीएम विक्रम सिंह ने साफ किया है कि ईवीएम नहीं वीवीपैट मशीनों को लेकर दिक्कतें आई थीं. इन्हें ठीक कर लिया गया है. कुछ पोलिंग बूथ से कुछ मशीनों को बदल दिया गया है. सभी जगह वोटिंग जारी है, अब कोई समस्या नहीं है.

वहीं उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर विभिन्न दलों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में निर्वाचन आयोग से मुलाकात की. इस दौरान इस प्रतिनिधिमंडल ने कई बूथों पर दोबारा मतदान कराने और कुछ बूथों पर शाम 6 बजे के बाद मतदान की अनुमति देने की मांग की.प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा के वरिष्ठ नेता डॉ राम गोपाल यादव ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि जहां डेढ़ घंटे से ज्यादा मतदान प्रभावित हुआ है, ऐसे बूथों पर दोबारा मतदान कराया जाए. साथ ही हमने मांग की है कि जहां इससे कम समय खराब हुआ है, उन पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को 6 बजे के बाद भी मतदान करने की अनुमति दी जाए. मामले में बीजेपी भी चुनाव आयोग से गुहार लगा चुकी है.


इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकटेश्वर लू ने कहा था कि अभी कहीं भी पुनर्मतदान की संभावना नहीं है. ईवीएम और वीवीपैट के लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं. जहां मशीनें खराब होने की शिकायत मिली हैं, वहां मशीनें बदली गई हैं. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि हमारे पास 25 फीसदी रिज़र्व ईवीएम हैं. उन्होंने बताया कि वीवीपैट 10 से 15 फीसदी तक खराब हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम खराबी के जो आरोप लग रहे हैं, वे निराधार हैं. वेंकटेश्वर मशीनें खराब होना टेक्निकल प्रॉब्लम है. ज़्यादा गर्मी की वजह से वीवीपैट खराब हो रहे हैं. वेंकटेश्वर ने कहा कि चुनावों से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट की जांच हुई थी. उन्होंने साफ किया कि किसी को वोट देने से नहीं रोका जा रहा है. वोट सबके पड़वाएंगे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours