समाजवादी पार्टी ने सोमवार को कहा कि नौजवानों को 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार को अब अपना वादा याद नहीं है. बेरोजगार नौजवान मारा-मारा फिर रहा है. केंद्र की बीजेपी सरकार के रास्ते पर उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार भी नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में पीछे नहीं है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जो छात्र दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति राशि प्राप्त करने के पात्र हैं, उनको फंड न होने की बात कहकर दौड़ाया जा रहा है. इसके अभाव में छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है. मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी परेशानी बताने पर उन्हें आश्वासन तो मिला पर एक महीना हो गया छात्रवृत्ति नहीं मिली.
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आज परेशान तमाम छात्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले और उन्होंने बताया कि समाजवादी सरकार में तो उन्हे छात्रवृत्ति मिल रही थी परंतु जबसे बीजेपी की सरकार आई है, वह बंद हो गई है. पिछले दो सत्र से यह छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है. इससे छात्रों का भविष्य बिगड़ने का अंदेशा है क्योंकि छात्रवृत्ति न मिलने पर वे अपनी परीक्षा में भी नहीं बैठ सकेंगे.
अखिलेश यादव से मिलकर बैचलर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशंस के छात्र अजय कुमार सिंह और चंद्रदीप सिंह ने अपनी व्यथा बताई. उन्होने कहा कि उनकी शिक्षा छात्रवृत्ति पर ही आधारित है. समाजवादी सरकार में उन्हें मार्च में ही 54,250 रूपए की छात्रवृत्ति मिल गई थी जबकि आज छात्र मारे-मारे फिर रहे हैं. उनकी कोई सुनने वाला नही है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मुख्यमंत्री के यहां गुहार करने पर भी कोई काम नहीं निकला तो हार थककर वे अखिलेश यादव से मिले, जिन्होने उनकी बातें ध्यान से सुनी और इस संबंध में मदद कराने का भरोसा दिलाया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours