उत्तरी इराक में बंधक बना कर मार दिए गए 39 भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूरों के शव सोमवार को भारत लाए जाएंगे. सभी के शव बगदाद में भारतीय अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं. भारतीय राजदूत प्रदीप सिंह राजपुरोहित ने कहा कि शवों को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर ले जाया गया है और इन्हें सेना के एक विमान से भारत लाया जाएगा.

शवों को लेने के लिए भारत के विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक गए हैं. ताबूतों को विमान में चढ़ाये जाने के दौरान सिंह ने उन्हें सलामी दी. सिंह ने आतंकवादियों की आलोचना करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी सरकार का रुख जाहिर किया.




इस्लामिक स्टेट को बेहद क्रूर संगठन बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिक आईएस की गोलियों के शिकार हुए हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम लोग हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं’’ गौरतलब है कि 2014 में उत्तरी मोसुल शहर पर कब्जा करने के तुरंत बाद आईएस ने इन मजदूरों को अगवा करलिया था.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours