ग्रेटर नोएडा: छोलस गांव में मज़लिस ए इमामे हुसैन में शिरकत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री जनाब शाहनवाज हुसैन साहब आये और इमाम बारगाह में फरशे अज़ा पर बैठकर मज़लिस सुनी शाहनवाज हुसैन ने कहा आज का समय राष्ट्र की तरक्की का है, देश की खुशहाली के लिए मुसलमानों को एक होने का है, सुन्नी शिया इत्तिहाद होना चाहिए मसले अपनी जगह है और कौम एक प्लेटफार्म पर होनी चाहिए जो भी मुसलमानों को आपस में लड़ाई कराये और फिरको मैं बांटे ना वह शिया है ना वह सुन्नी हम सभी मुसलमान एक नबी की उम्मत है हमारा अल्लाह एक है हमारा किब्ला और कुरान एक हैं, इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज रही।
ग्रेटर नोएडा: छोलस गांव में मज़लिस ए इमामे हुसैन में शिरकत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री जनाब शाहनवाज हुसैन साहब आये और इमाम बारगाह में फरशे अज़ा पर बैठकर मज़लिस सुनी शाहनवाज हुसैन ने कहा आज का समय राष्ट्र की तरक्की का है, देश की खुशहाली के लिए मुसलमानों को एक होने का है, सुन्नी शिया इत्तिहाद होना चाहिए मसले अपनी जगह है और कौम एक प्लेटफार्म पर होनी चाहिए जो भी मुसलमानों को आपस में लड़ाई कराये और फिरको मैं बांटे ना वह शिया है ना वह सुन्नी हम सभी मुसलमान एक नबी की उम्मत है हमारा अल्लाह एक है हमारा किब्ला और कुरान एक हैं, इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज रही।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours