ग्रेटर नोएडा: आज शाम दादरी में अग्रवाल धर्मशाला में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह के समक्ष दादरी व्यापार मंडल व नगर में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं व सुझावों को रखते हुए मनोज गोयल (वरिष्ठ व्यापारी नेता) एवं जीटी रोड स्थित कोब शोरूम लूटकांड का तत्वारित खुलासा करने पर दादरी कस्बा इंचार्ज अनुज कुमार जी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग की उपस्थिति दर्ज रही। दादरी कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने व्यापारी वर्ग को आश्वस्त किया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे और अपराधिक पृष्टभूमि के अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस गश्त बढ़ी है। स्कूल कॉलेज की छुट्टी के समय आवारगी करने वाले मनचलों पर कार्यवाही की जायेगी। मोटरसाइकिल पर बैठकर तीन तीन सवारी चलने वाले लोगों पर यातायात के नियमों के तहत कार्यवाही व जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा। इस मौके पर पवन बंसल जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल, मनोज गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता, जगभूषण गर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता, योगेश वर्मा, पीयूष गर्ग सभासद, पंकज शर्मा, सुनील शर्मा, केशव गोयल, सोनल गर्ग, अजय गर्ग, हरीश भाटिया, सादिक चौधरी सभासद, विकास शर्मा सभासदपति, दीपक कोरी सभासद, मुस्तुफा सिद्दीकी, आदि की उपस्थिति रही।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours