नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ओर पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। दोनों नेताओं ने कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर दो बार एमएलसी बनने के साथ साथ 2009 मे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर सांसद बने उसके बाद समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बनने के साथ राज्यसभा सांसद भी बने, इस मौके पर सुरेंद्र नागर ने कहा कि वह राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े हैं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अनेक लोकसभा सीट पर पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का अच्छा खासा असर है, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को फायदा मिलेगा गुर्जर समाज के कद्दावर नेता के पार्टी से जुड़ने पर, पूर्व राज्यसभा सांसद को आने वाले समय में बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय लग रहा है।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours