ग्रेटर नोएडा: दादरी में आज 14 फरवरी को जागरूक युवाओ एवं भाजमुयो पदाधिकारियों ने नगर के मुख्य मार्गो पर तिरंगा यात्रा निकाली। देशभक्ति नारे लगाए गए। इस मौके पर तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओ का जगह जगह व्यापारी वर्ग द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजमुयो जिला अध्यक्ष अन्नू पंडित, जगभूषण गर्ग वरिष्ठ नेता भाजपा, कपिल प्रधान, संजीव ठकराल, समीर भाटिया, अतुल पंडित, राज नागर, विकास जादोन, शिवम शर्मा, राज उपाध्याय, सोनू, प्रमोद प्रजापति, सौरभ, सम्मी चौधरी, इरशाद पहलवान आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours