Home
Unlabelled
NOIDA TIMES: दादरी नगर पालिका परिषद के सभासदों ने दी दीपावली, गोवर्धन, भैय्या दूज, छठ पूजा एवं गंगास्नान की शुभकामनाएं

ग्रेटर नोएडा: दादरी नगर पालिका परिषद के सभासदों व दादरी के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दीपावली उत्सव के मौके पर भागदौड़ कर बेहतर विधुत आपूर्ति व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रूप से नगर के सभी वार्डो में रहे इसका प्रयास किया। दीपावली पर दादरी नगर में तीन चार जगह बिजली की लाइन में हल्के फुल्के फॉल्ट होने से थोड़ी बहुत देर को विधुत आपूर्ति बाधित हुई लेकिन मुस्तेदी के साथ बिजली विभाग के लाइनमैनों ने तुरंत फॉल्ट ठीक कर विधुत आपूर्ति बहाल करने का काम किया। दादरी के वार्ड नं 18 स्तिथ अयोध्या गंज काठ मंडी में पटाखों की चिंगारी से देवेंद्र गुप्ता के लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई थी, मौके पर उपस्थित सभी वर्ग सभी समुदायों के स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काम किया और वार्ड नं 25 के सभासदपति और वार्ड नं 18 के सभासद पीयूष गर्ग ने प्रशासन के अधिकारियों को कॉल कर तुरंत फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलवाकर आग बुझाने में भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय भूमिका में दिखा। दादरी कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह पूरे दल बल के साथ जगह जगह गश्त करते हुए नजर आये। आपसी भाईचारे सामाजिक सौहार्द के त्यौहार दीपावली पर सभी वर्ग सभी समुदाय के लोग एकदूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देते नजर आये। बहुत समय के बाद बाजारों में रौनक नजर आई। रोशनी से जगमगा रहे नगर के सभी मोहल्ले बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहे थे। पूरे देश के साथ साथ दादरी नगर व ग्रामीण इलाकों में भी एक दुसरे को उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। सभासद पुत्र अमित गौतम, दीपक कोरी सभासद, पीयूष गर्ग सभासद, विकास शर्मा सभासदपति, नयीम बैटरी सभासदपति, नईम मेवाती सभासद, जावेद मलिक सभासदपति, सादिक चौधरी सभासद, अनीस अहमद टोनी चौधरी सभासद, अनीस अहमद बिसाहड़िया सभासद, राव अमित भाटी सभासदपति, राहुल आबिद सिद्दीकी सभासदपति, रहिसुद्दीन अब्बासी सभासद, कपिल भाटी केमराला सभासद, रामनिवास बिधूड़ी सभासद, संजय शर्मा सभासदपति आदि सभासदों के साथ सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी, व्यापारी नेता, पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकार बंधु, प्रशासनिक व्यवस्था व विभिन राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोग सक्रिय भूमिका में दिखाई दिये, एकदूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours