Home
दिल्ली-एनसीआर
NOIDA TIMES: आई ई एस आर फाउंडेशन ने फैलाया शिक्षा का उजाला, दिल्ली के मयूर विहार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, दिग्गज हस्तियों की रही मौजूदगी

दिल्ली: देश का हर गरीब बच्चा शिक्षित हो, हर बच्चे को समय पर भोजन नसीब हो, हर बच्चे का बचपन सुनहरा हो और उनका भविष्य उज्जवल हो, अपनी आंखों में ऐसा ही सपना संजोए IESR फाउंडेशन गरीब बच्चों के लिए पिछले काफी समय से ऐसा ही कार्य करता आ रहा है, ताकि किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित ना रहना पड़े, दिल्ली के मयूर विहार फेस वन के पास कोटला में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, iers ने इस कार्यक्रम का आयोजन कराया, कार्यक्रम का उद्देश्य था शिक्षा की अलख जगाना, जिसमें पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर बिपिन बिहारी सिंह पहुंचे हुए थे, वहीं इस दौरान वरिष्ठ एंकर रेशू त्यागी भी इस कार्यक्रम में पहुंची हुई थी, जिनकी जल्द ही सलाम साहब के नाम से फिल्म भी आने वाली है, इस कार्यक्रम में बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, महिला संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुख्य आयोजनकर्ता ज्योति जैन ने इस दौरान कहा कि हर एक बच्चे के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है, और हमारी पूरी कोशिश है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो, इस कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियां पहुंची हुई थी, जिन्होंने iesr के इस नेक कार्य को सराहा, iesr फाउंडेशन की नीव अमरनाथ गिरी और रोहित जैन ने रखी, इन दोनों का यही उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा गरीब ना रहे, भूखा ना रहे, हर घर में खाना हो, हर घर में शिक्षा का उजाला हो, इस दौरान बच्चों को सम्मानित भी किया गया, वहीं कई बड़ी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के अनेक पत्रकार भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे|
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours