ग्रेटर नोएडा: (इकलाख अब्बासी) दादरी नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगर की टूटी फूटी हुई सड़को को चिन्हित किये जाने का काम चल रहा है। अधिशाषी अधिकारी समीर कश्यप ने बताया कि नगर में तीन मीटर की चौड़ाई वाली सभी सड़को को गड्ढा मुक्त किया जायेगा। दादरी में दो लाख पचास हजार से अधिक की आबादी है। दादरी में 25 वार्ड है। मुख्य सड़कों पर गड्ढो की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। समय समय पर प्रिंट मीडिया में खबरे छपने के साथ सोशल नेटवर्किंग साइटों पर दादरी की गड्ढा युक्त सड़को के फोटो छपते रहते हैं। सड़क में गड्ढो से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं व बच्चो को ठोकर लगकर गिरने बाइक सवारों के गिरने की छुटमुट दुर्घटना आये दिन हो रही थी। विशेष तौर पर रात में ज्यादा परेशानी होती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय क्षेत्रों में तीन मीटर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए परिषद के अधिकारी ने यह कदम उठाया है। दादरी में तीन मीटर से ज्यादा चौड़ाई की ग्यारह सड़के है। एस्कोर्ट कॉलोनी, नई आबादी मेवाती मोहल्ला, पुराना कटेहरा रोड, 24 फूटा रोड, सिटी हार्ट एकेडमी भट्ठा रोड, काठ मंडी रोड, आमका रोड, आमका रोड से पिंक सिटी रोड, रेलवे रोड, गौतमपुरी मुख्य मार्ग, रेलवे रोड से मोहनकुंज धर्मशाला रोड को पन्द्रह दिन में गड्ढा मुक्त करा दिया जायेगा। इस कार्य को शुरू करने पर नगर पालिका सभासदों ने संतोष जताया कि नगर में सड़कों के गड्ढा मुक्त होने पर बड़ी समस्या का समाधान होगा। गड्ढा मुक्त सड़के होने पर धूल मिटटी मुक्त होने में मदद मिलेगी। पुराना कटेहरा रोड और पिंक सिटी आदि सड़को पर पूरे दिन धूल उड़ती रहती है और जगह जगह अनगिनत गड्ढे होने की वजह से बाकी नगर के मुकाबले इन सड़कों की सफाई व्यवस्था भी थोड़ी बहुत चरमराई हुई थी। पार्षद रहिसुद्दीन अब्बासी, पीयूष गर्ग पार्षद, अनीस अहमद टोनी पार्षद, चंचल शर्मा पार्षद, नईम मेवाती पार्षद, फरमिन मेवाती पार्षद, दुलारी देवी पार्षद, अनीस अहमद बिसाहड़िया पार्षद, दीपक कोरी पार्षद, पार्षदपति जावेद मलिक आदि ने बताया कि मौजूदा अधिशाषी अधिकारी और जेई दादरी की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, पार्षदों की एक एक समस्या बहुत ध्यान से सुनते समझने के साथ तत्वारित कार्यवाही करते हैं और बहुत जल्दी दादरी में पेयजल आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। नगर के समस्त पच्चीस वार्डो में प्रकाश व्यवस्था के लिए दो हफ्ते में बहुत काम हुआ है, सेकड़ो एलईडी लाइट लगवा दी गई है और सेकड़ो एलईडी लाइट एक हफ्ते में लगवाई जाएंगी। दादरी नगर को हरा भरा बनाने के लिए भी जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours