ग्रेटर नोएडा: (हारून सैफी) भारत के साथ साथ दुनियाभर में अलग अलग देशों में रह रहे भारतीय परिवारों की महिलाएं महान भारतीय संस्कृति के त्यौहार करवाचौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। सुहागिन पूरे दिन उपवास के साथ पूजा अर्चना करने शाम को सोलह श्रृंगार कर पति और चाँद को छलनी में देखने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला। जिला गौतमबुद्ध नगर में ग्रामीण इलाकों व शहरी क्षेत्रों में घर परिवार व गली मोहल्ले की महिलाएं मंदिर, पार्क, पड़ोस के किसी घर, फार्म हाउस आदि स्थानों पर इकट्ठा होकर विधि विधान से सामूहिक पूजा अर्चना करती है। जनपद के प्रमुख बाजारों के साथ दादरी नगर के बाजार में त्यौहार पर खरीददारी करने वालो से बाजार में त्यौहार की रौनक नजर आई। मिठाई की दुकानों पर भीड़ नजर आई, रेडिमेड कपड़ो व सूट साड़ी की दुकानों, शोरूम, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी लगाने वालों के यहाँ बड़ी संख्या में महिलाएं नजर आई, नोएडा टाइम्स के ब्यूरो चीफ जावेद मलिक ने बताया कि पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई, बाजारों व मुख्य रास्तो पर जगह जगह पुलिसकर्मी गश्त करते हुए नजर आये, बिजली विभाग भी पूरी मुस्तेदी के साथ सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति के वादे पर खरा उतरता हुआ नजर आया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours