ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की सियासत गरमाई हुई है, नोएडा में सैमसंग कम्पनी के बाहर क्षेत्रीय युवाओ को नोकरी देने की मांग के लिए शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का विरोध चारो तरफ हो रहा है, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार में पुर्व कैबिनेट मंत्री मौजूदा सदस्य विधान परिषद सदस्य नरेन्द्र सिंह भाटी ने जेल में बंद आंदोलनकारियों से मुलाकात कर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की सियासत गरमा दी है, क्षेत्र के लाखों बेरोजगार युवकों में नाराजगी पनप रही है इस मुद्दे पर, नरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि तानाशाही तरीके से क्षेत्रिय युवाओ की आवाज दबाई जा रही है, किसानों के पढ़े लिखे योग्य बच्चो एवं स्थानीय युवको को योग्यता होने पर भी नोकरी नही दी जा रही है, इतना भेदभाव कभी नहीं देखा गया है, 21 अगस्त 2018 को सैमसंग कम्पनी के बाहर हजारो की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा होकर स्थानीय युवाओ को रोजगार देने की मांग कर रहे थे, पुलिस ने घेराबंदी कर 150 लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया और शाम को 49 लोगो को जनपद की लुकसर जेल भेज दिया गया, जेल भेजे जाने के बाद से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश है।

किसान नेता जतन भाटी, ब्रिजेश भाटी ऐच्छर, आलोक नागर आदि युवा नेताओ ने भी जेल में बंद आंदोलनकारियों से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर की गिरफ्तारी पर।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह डाढ़ा, बसपा जिला अध्यक्ष लख्मी गौतम आदि ने भी मुलाकात कर प्रशासनिक कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की है।


जनपद गौतमबुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट श्याम सिंह भाटी लगातार जेल में बंद आंदोलनकारियों की आवाज़ लखनऊ दिल्ली तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जिला बार एसोसिएशन के अनेक अधिवक्ताओ ने जेल में बंद नेताओं से मुलाकात की है, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, स्थानीय युवाओ के साथ भेदभाव किया जा रहा है, पूंजीपतियों के दबाव में जनता की आवाज का दमन किया जा रहा है, समाजवादी पार्टी इस गिरफ्तारी का विरोध करती है।


कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह गुडडू ने कहा कि किसानों की जमीन ओने पौने दामो में अधिग्रहण कर ली गई है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान परिवारों के युवको व स्थानीय युवको को 50% नोकरी देने की मांग करते हैं, बहुत जल्दी कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को क्षेत्रीय युवाओ की परेशानियों से अवगत करवाया जायेगा, दमनकारी कार्यवाही की जितनी निंदा की जाए वो कम है, जेल में बंद किसानों आंदोलनकारियों के साथ है कांग्रेस पार्टी।

वीरेन्द्र सिंह गुड्डू ने जिला प्रशासन से मांग की के बिना शर्त तुरंत जेल से रिहा किया जाए किसानों व आंदोलनकारियों को, किसानों मजदूरों के पढ़े लिखे योग्य बच्चो को प्राथमिकता देने का काम करे कम्पनियां, शासन प्रशासन को किसानों मजदूरों के हित में जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए, स्कूलों कॉलेजो में प्राथमिकता देने के साथ साथ यहाँ के बेरोजगार युवाओं को मौका देकर देखिये हमारे क्षेत्रीय युवा जीतोड़ मेहनत करते हैं कम्पनियों में, जल्दी जेल से रिहाई न होने पर बहुत बड़ा जनांदोलन शुरू किया जायेगा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours