हरिद्वार: सावन की शिवरात्रि हर साल सावन के महीने में मनाया जाता है, ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास में आने वाली सावन शिवरात्री के दिन विधी विधान से भगवान शिव की पूजा करने से और व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ती होती है, यही नहीं, जीवन में सुख-समृद्ध‍ि भी आती है. शिव भक्त भी सावन की शिवरात्र‍ि का साल भर इंतजार करते हैं. शिव भक्‍त गंगा नदी का पवित्र जल अपने कंधों पर लाकर सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, इस दौरान जगह जगह शिवभक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाती है धर्मप्रेमियों द्वारा, शासन प्रशासन ने पिछले बीस पच्चीस वर्ष में कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए जगह जगह पुलिस पेट्रोलिंग, मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सुविधा केंद्रों का निर्माण, सीसीटीवी कैमरों को प्रमुख स्थानों पर लगाया जाता है, उच्च स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाते हैं, गड्ढा मुक्त सड़के, प्रकाश व्यवस्था आदि पर लगातार कार्य किये गये हैं, गंगा जमुनी तहजीब के धनी देश में कांवड़ियों का स्वागत सभी धर्मों से जुड़े व्यक्ति करते नज़र आते हैं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व एनसीआर में जगह जगह मेडिकल कैम्प, मैडिकल वैन, फल फ्रूट जल वितरण में अल्पसंख्यक समुदाय के समाजसेवी भी सेवाभाव से सेवा करते नजर आते हैं, नोएडा टाइम्स परिवार की तरफ से शिवरात्रि के पावन पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours