संत कबीर नगर के मगहर में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 500 साल पहले रुढ़िवादी विचारधारा को संत कबीर दास ने तोड़ा था. कभी लोगों को मगहर आने में डर लगता था. उन्हें लगता था कि यह नरक का द्वार है. लेकिन कबीर ने लोगों की सोच बदली. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यों, उपलिब्धयों को गिनाया.
सीएम योगी ने कहा कि आज भारत में हर क्षेत्र के विकास का विश्वास जगा है, आज हर गरीब को सिर ढकने के लिए आवास देने का काम किया जा रहा है. एक साल के अंदर प्रदेश में 72 लाख से भी ज्यादा शौचालय का निर्माण कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है.


सीएम ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने में आदरणीय प्रधानमंत्री ने कई काम किए हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की जान, यहां की चीनी मिलों को जिन्हें पिछली सरकार ने बर्बाद कर दिया था, पिछले एक साल में इसकी तस्वीर बदली है. यही नहीं प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि योग की परंपरा को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व पटल पर बढ़ाया है. पीएम मोदी की अनुकंपा से आज पूरे विश्व में भारत की छवि चमकी है. गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और समय पर उनका भुगतान के लिए 1000 करोड़ का पैकेज पीएम नरेंद्र मोदी जी ने दिया है. पीएम की अनुकंपा से गोरखपुर को एम्स मिला.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours