मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक डबल डेकर टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

बुधवार तड़के जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर दन्नाहार थाना क्षेत्र के कीरतपुर चौकी के पास डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. इस हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. मैनपुरी एसपी ने अभी तक 16 मौतों की पुष्टि की है.

फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. क्रेन की सहायता से बस को रोड से हटाया जा रहा है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours