उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया. पिछले सालों की तरह इस बार भी छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाकर बाराबंकी जिले का नाम रोशन किया है. खास बात ये है कि इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिस छात्र ने टॉप किया है, वह एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है.
बाराबंकी के आकाश मौर्य ने इंटरमीडिएट में टॉप किया है. आकाश मौर्य ने इंटरमीडिएट में कुल 93.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. आकाश मौर्य एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं. आकाश के पिता का नाम कुलदीप है और वह एक ऑटो ड्राइवर हैं. दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद कुलदीप जो रुपए कमाते हैं, उससे किसी तरह अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं.
आकाश की माता फूल केसरी हैं और वह ही अपने बच्चों की देखरेख करती हैं. आकाश का पूरा परिवार कांशीराम आवास में रहता है, हालांकि आकाश का कहना है कि यह उनकी कामयाबी की तरफ पहला कदम है. अभी उनको और बड़े मुकाम तय करने हैं. आकाश ने बताया कि उन्हें अपनी इस सफलता से काफी खुशी है. उसने बेहद साधारण तरीके से अपनी पढ़ाई की. वह हमेशा से ही अपनी पढ़ाई एक शेड्यूल के मुताबिक करते हैं. आकाश के मुताबिक,
आप उतनी पढ़ाई करें, जितना आपके लिए जरूरी हो. ज्यादा भार लेने पर पढ़ाई नहीं हो पाती और हम अपने लक्ष्य से भी भटक जाते हैं.
आकाश के मुताबिक, उनकी पारिवारिक स्थिति का पढ़ाई पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा. आकाश ने हमेशा अपने लक्ष्य को अपने सामने रखा और उसी के मुताबिक मेहनत की. आकाश के माता-पिता अपने लड़के की कामयाबी पर बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि उनका बेटा हमेशा बहुत मेहनत करता है और दिल लगाकर पढ़ाई करता है. हालांकि हाइस्कूल में बाराबंकी का कोई छात्र टॉप 3 में जगह नहीं बना पाया है. लेकिन
बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की ईशानी यादव ने 94.00% अंकों के साथ हाईस्कूल में चौथा स्थान किया प्राप्त है.
बता दें कि हाईस्कूल में कुल 36,56,272 छात्रों में से कुल 22,76,445 छात्र पास हुए हैं. जबकि इंटरमीडिएट में 29,82,996 छात्रों में से कुल 18,86,050 छात्र सफल रहे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार पिछले साल के मुकाबले 10वीं का रिजल्ट 6% और 12वीं का रिजल्ट 10% कम रहा है.
12वीं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले बाराबंकी के छात्र-
साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के आकाश मौर्य ने 93.20% के साथ इंटर में किया टॉप
साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के अजीत पटेल 92.20% के साथ इंटर में तीसरे स्थान पर
महारानी लक्ष्मीबाई, लखपेड़ाबाग की रोली गौतम के 91.80% के साथ इंटर में पांचवां स्थान
10वीं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले बाराबंकी के छात्र-
एमआरएलबी की ईशानी यादव ने 94% अंकों के साथ हाईस्कूल में चौथा स्थान.
साईं इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग की ऋतिका वर्मा ने 94% अंकों के साथ चौथा स्थान.
साईं इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग की आकांक्षा वर्मा ने 93.83% अंकों के साथ पांचवां स्थान
साईं इंटर कॉलेज लखपेड़बाग के नलिन सिंह ने 93.50% अंकों के साथ सातवां स्थान
यंग स्ट्रीम अकेडमी के आलोक मिश्रा ने 93.50% अंकों के साथ सातवां स्थान
साईं इंटर कॉलेज, जैदपुर के प्रभाकरन ने 93.50% अंकों के साथ सातवां स्थान
एमआरएलबी इंटर कॉलेज की नीलिमा वर्मा ने 93.33% अंकों के साथ आठवां स्थान
साईं इंटर कॉलेज लखपेड़बाग के आनंद राज साहू ने 93.33% अंकों के साथ आठवां स्थान
प्रतिभा एसएनआईसी नारायणी बाराबंकी के दिनेश चौहान ने 93.33% अंकों के साथ आठवां स्थान
एमआरएलबी, लखपेड़ाबाग के अनुराग मौर्य ने 93.17% अंकों के साथ नौवां स्थान.
वारिस चिल्ड्रेन अकेडमी के विश्वास रस्तोगी ने93.17% अंकों के साथ नौवां स्थान
Post A Comment:
0 comments so far,add yours