सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में  प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला किया. उन्होने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता आपके खिलाफ मैदान में तैयार है. किसानों की कर्ज माफी की घोषणा के बाद अब उसकी रिकवरी की गई है.वहीं गाजियाबाद में देश की सबसे बड़ी हिंडन एलिवेटेड रोड का उद्घाटन का क्रेडिट लेने पर बोलते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि परिवारवाद का आरोप लगाने वाले बताये कि कौन सी रोड यादव लेन के नाम से बनी है.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा झूठ बोलने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि नवंबर 2014 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. लेकिन हमको रेलवे और एनजीटी की तरफ से एनओसी नहीं दी गई. अखिलेश ने दावा किया हमारे कार्यकाल में कई काम एनओसी नहीं मिलने के कारण रुके. आज बीजेपी सरकार हमारी सरकार में शुरु किए कामों का उद्घाटन कर रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लागातार लोगों से झूठ बोलने का काम कर रही है. एक झूठ खत्म नहीं होता दूसरा झूठ बोलना शुरू कर देते हैं. आगरा एक्सप्रेस-वे को लेकर लगातार सरकार एक्शन की बात कर रही है लेकिन उसी आगरा एक्सप्रेस वे पर वायुसेना ने टच डाउन किया. सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे सरकार द्वारा किए गए काम को ये सरकार कहती है कि हमने इस काम को किया है. उन्होंने कहा कि जो जैसा बोएगा वो वैसा ही काटेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार जांच एजेंसियों के जरिए हमें डराना और परेशान करना चाहती है. एक्सप्रेस-वे, गोमती रिवर फ्रंट समेत कई प्रोजेक्ट की जांच में इन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours