पहले ही दिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 को बड़ी ओपनिंग मिली है. इस साल पहले दिन 20 करोड़ की कमाई करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है. लेकिन फिल्म की सफलता से इतर टाइगर श्रॉफ किसी और ही मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.
फिल्म के प्रमोशन के aदौरान जब एक इंटरव्यू में टाइगर से भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया, तो वो सही जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने जवाब में प्रणब मुखर्जी का नाम लिया. जवाब से पहले ही उन्होंने कहा कि ये सवाल मुश्किल है. सोचने के बाद उन्होंने मिस्टर मुखर्जी कहा. इसके बाद जब दिशा पाटनी से
यही सवाल किया गया, तो उन्होंने सही जवाब दिया - रामनाथ कोविंद. साफ जाहिर हो गया कि फिटनेस फ्रीक टाइगर नॉलेज के मामले में कच्चे हैं और इस बहाने ने उन्होंने फिर एक बार आलिया भट्ट की याद दिला दी.
आलिया भट्ट से भी जब कॉफी विद करण के दौरान महाराष्ट्र के सीएम का नाम पूछा गया था, तो उन्होंने गलत जवाब दिया था. इसके बाद जिस तरह सोशल मीडिया पर आलिया को खूब ट्रोल किया गया, उसी तरह अब टाइगर पर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. नॉलेज के मामले में जो भी हो, लेकिन उनका एक्शन और डांस फिल्म को हिट जरूर बना रहा है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours