2018 में अब तक रिलीज़ हुई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं. इस साल की सबसे बेहतरीन ओपनिंग टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी-2 को मिलने से बागी-2 की पूरी टीम ने ख़ुशी जताई है.

2018 में अभी तक पद्मावत को सबसे अच्छी ओपनिंग मिलने का दावा था लेकिन 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई बागी-2 को करीब 50 फीसदी रुझान के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. संजय लीला भंसाली निर्देशित पद्मावत 3750 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी लेकिन उसके प्रति रुझान इससे कम था.

कहा जा रहा है कि बागी-2 खिलाफ हुए कुछ प्रदर्शनों का फायदा इस फिल्म को मिला है. पद्मावत को भी विरोधों का फायदा मिला था लेकिन पहले दिन शाम के शो में वह बेहतर रुझान जुटा पायी थी. वहीं, बागी-2 को दिन के शो में ही शानदार ओपनिंग मिली है. छुट्टी के कारण भी इस फिल्म को लाभ होना बताया जा रहा है.



बेशक यह टाइगर श्रॉफ के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है. खबर यह भी है कि टाइगर की यह फिल्म दक्षिण और बंगाल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस साल की सबसे बढ़िया ओपनिंग जुटाने वाली फ़िल्में अब तक क्रम से ये रही हैं -

बागी-2
पद्मावत
सोनू के टीटू की स्वीटी
पैड मैन
रेड

इस फिल्म की ओपनिंग के साथ ही, बागी-3 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा है कि वह एक महीने के भीतर सीक्वल की हीरोइन के नाम की घोषणा कर देंगे.

दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर कई कलाकार इस फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं. फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर ने भी बागी-2 को बेहतरीन फिल्म करार दिया है.




Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours