Home
Unlabelled
NOIDA TIMES: दादरी में सोच संस्था के बैनर तले हुए कार्यक्रम में दिव्यांगों को रिक्शा बांटे गए, मुख्य अतिथि के रूप में अन्नू पंडित जिला अध्यक्ष भाजयुमो उपस्थित रहे



ग्रेटर नोएडा: दादरी के नई आबादी में सोच संस्था के बैनर तले एक कार्यक्रम में दिव्यांगों को रिक्शा बांटे गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अन्नू पंडित भाजयुमो जिलाध्यक्ष रहे। इस मौके पर अन्नू पंडित ने सोच संस्था के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही जमीनी स्तर पर काम करते रहिए हम सभी आपके साथ है, उपस्थित दिव्यांगों से कहा कि आप सभी के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार अच्छी योजनाएं चला रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आदि जनकल्याणकारी योजनाओं से देश के करोड़ो लोगो का भला हुआ है, माननीय प्रधानमंत्री जी की नीति सबका साथ सबका विकास की है, राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने का काम भारत सरकार कर रही है, इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजीम ने कहा कि समाजसेवा करने से मन को जो खुशी मिलती है वो एकदम अलग है। हमारा लक्ष्य निस्वार्थ जनसेवा है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन फकरुद्दीन कोटिया ने किया, इस दौरान सम्मी चौधरी, फज्जु सिद्दीकी, मास्टर राहुल अग्रवाल, विकास जादौन, नोसाद मेवाती, हसमुद्दीन सिद्दीकी, अब्बासी महासभा के जिलाध्यक्ष शाहबुद्दीन अब्बासी, अनीस अहमद बिसाहड़िया सभासद, सोनू मुस्तुफा, जुनैद मलिक आदि उपस्थित रहे।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours